
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक पर दिया धरना
सोमवार को अंबेडकर चौक पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान पार्टी के जिला अध्यक्ष जीवन सिंह की अध्यक्षता में अंबेडकर चौक पर धरना का आयोजन किया गया। धरना में अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जमुई के लोकप्रिय सांसद चिराग पासवान के निर्देशानुसार संपूर्ण बिहार के सभी जिला मुख्यालय में अग्नीपथ योजना के विरोध किया गया है।अग्नीपथ भर्ती योजना को लेकर भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पुनः संशोधन किया जाए। इस योजना को लागू होने से युवाओं में आक्रोश है। संपूर्ण भारतवर्ष इस योजना का विरोध चल रहा है। इस योजना का संशोधन जरूरी है। उन्होंने कहा कि छात्र हित में काम होनी चाहिए। इसी संबंध में ज्ञापन जमुई जिलाधिकारी को दिया गया । धरना स्थल पर बरहट प्रमुख व लोजपा के वरिष्ठ नेता रॉबिन सिंह, चंदन सिंह, हरेराम रावत, सूरज सिंह, छात्र अध्यक्ष आशीष रावत, उपाध्यक्ष पंकज सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजीव पासवान, गौतम पासवान, पिंकी वर्मा, वासुदेव पासवान आदि उपस्थित थे।
0 Response to " "
Post a Comment