
ट्रक की चपेट में आने से फिर बिखरा दो परिवार
Wednesday
Comment
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर खड़गपुर मुख्य मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से दो युवक की मौत हो गई ,बुधवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने रोंग दिया जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई वही दूसरे युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया वहीं युवक की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के बंगरडीह निवासी सत्येंद्र कुमार पिता अभिमन्यु कुमार तथा अमित कुमार पिता जितेंद्र कुमार सिंह के रूप में की गई है
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बंगरडीह से लक्ष्मीपुर जा रहा था घर लौटने के दौरान जमुई लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग गैस गोदाम के पास लक्ष्मीपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दीया सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया दोनों युवक को चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।
इस घटना के बाद परिजनों में रो रो कर काफी बुरा हाल है वहीं ग्रामीणों ने एनएच 33 स्थित उच्च विद्यालय बंगरडीह के समीप दोनों शव को रखकर आवागमन बाधित कर दिया। देखते देखते दोनों तरफ बड़े छोटे वाहनों का लंबी कतार लग गई सूचना पर वीडियो डॉक्टर प्रभात रंजन अंचलाधिकारी सदानंद वर्णवाल थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काम शुरू कर किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने ग्रामीण बाइक सवार युवक को ठोकर मारकर भागने वाले ट्रक और चालक को पकड़ने की मांग पर अरे थे सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक अखिलेश कुमार भी जाम स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया ग्रामीणों की मांग पर थाना अध्यक्ष श्री राजाराम शर्मा सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे है। ग्रामीण स्थानीय ट्रक होने की बात कर रहे हैं
0 Response to " ट्रक की चपेट में आने से फिर बिखरा दो परिवार"
Post a Comment