
चौक चौराहे पर लगे सीसी टी कैमरा भी है बेकार नहीं टूट रहा है प्रशासन की कुंभकरणी नींद्रा
Tuesday
Comment
जमुई शहर सहित ग्रामीण इलाकों में बालू धड़ल्ले से चल रहा है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व खन्न विभाग भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन शहर के 30 वार्ड सहित ग्रामीण इलाका दौलतपुर मिसिर मनीयड्डा, अमरथ , मझवे में बालू की गाड़ी हर वक्त देखा जा रहा है। बालू माफिया नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि बालू की खेल में सबकी है मेल बाली कहावत चरितार्थ हो रही है। खन्न विभाग की मिलीभगत से बालू का उठाव हो रहा है। आमलोगों का कहना है कि विभाग की मिलीभगत नहीं है तो कैसे बालू चल रहा है। शहर सहित कई जगहों पर कैमरा लगा हुआ है। मनीअड्डा, महिसौरी चौक, अतिथि पैलेस, बोधवन तलाब पर कैमरा लगा हुआ है। प्रशासन की गाड़ी गस्त लगाते रहते है। उसके बाद भी पुलिस प्रशासन के सामने बालू की गाड़ी दिन में फर्राटे से दौड़ती है।
शहर में चारों दिशाओं में लगा है कैमरा
जमुई शहर के चारों तरफ कैमरा लगा हुआ है शहर के बोधवन तलाव, महिसोरी चौक, महाराजगंज, अतिथि पैलेस, मनीअड्डा चौक आदि जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा कैमरा लगाया गया लेकिन उस कैमरा लगाने में लाखों रुपए खर्च हुए हैं लेकिन उस कैमरा लगाने से कोई खास फायदा नहीं हुआ है।बालू माफियाओं के द्वारा प्रशासन के नजरों में धूल झोंक कर आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है बालू। बता दें कि कुछ दिन पहले जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन के द्वारा छापामारी हुई। काफी मात्रा में बालू गाड़ी पकड़ाया लेकिन एक दिन छापामारी की खानापूर्ति होने के बाद प्रशासन अपनी कुम्भकर्णी नींद में सो गई और बालू माफिया का चांदी हो गया।
क्या कहते हैं अधिकारी खनन पदाधिकारी ने बताया कि स्टॉकिस्ट का बालू ही बिक रहा है साथ ही अवैध बालू बेचने वाले को अब खैर नहीं रहेगी। हर हाल में उनकी गाड़ी को जप्त किया जाएगा।
शशि शंकर कुमार खनन पदाधिकारी जमुई
0 Response to " चौक चौराहे पर लगे सीसी टी कैमरा भी है बेकार नहीं टूट रहा है प्रशासन की कुंभकरणी नींद्रा"
Post a Comment