-->
अभी तक 9 कार्ड में पाया गया है डीलर दोषी दर्जनों की है उम्मीद

अभी तक 9 कार्ड में पाया गया है डीलर दोषी दर्जनों की है उम्मीद



गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि जमुई जिला के झाझा प्रखंड के बलिया डीह पंचायत के डीलर शमीम अंसारी की शिकायत 23 जुलाई को उन्हें मिली। त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 तारीख को उन्होंने जांच के लिए अधिकारी नियुक्त किया और जांच की प्रक्रिया 24 तारीख को ही शुरू हो गई। जांच उपरांत डीलर शमीम अंसारी द्वारा कार्य में हेरफेर की बात सामने आई । उन्होंने बताया कि जांच में 9 कार्ड वैसे मिले हैं जिसमें डीलर शमीम अंसारी के पुत्र या परिवार के लोग या भाई सहित कोई न कोई एक व्यक्ति कार्ड में है। अन्य तीन चार पांच व्यक्ति अन्य जाति व धर्म के लोग हैं। शमीम अंसारी जिले के द्वारा अपने परिवार के सदस्यों का नाम जोड़कर और उनके नाम का राशन का उठाव एक दशक से कर रहे थे और राशन की कालाबाजारी किया जा रहा था।

आवेदन के आलोक में 24 जून को  सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा गया। उन्होंने मामले की गहनता से जांच किया और उनके राशन की दुकान व कार्ड की बारीकी से जांच किया। जांच में अकादमी कार्ड में काफी हेर फेर मिली है। अभी तक डीलर द्वारा 9 कार्ड की हेर फेर मिली है। आगे जांच चल रही है। राशन कार्ड उन्होंने अपने परिवार के सदस्य के नाम से जुड़े हैं। ऐसे 9 राशन कार्ड अभी तक प्रकाश में आया हैं। जांच अभी चल रही है और आने की संभावना बनी हुई है।  इसके साथ ही एक राशन कार्ड में डीलर  का भी नाम जुड़ा हुआ पाया गया। यह पीडीएस कंट्रोल पावर और लाइसेंस की सारी शर्तों को उलंघन है। डीलर को सोकाउज किया गया। डीलर को 15 दिन का समय दिया गया है 15 दिनों के अंदर संतोष जनक उत्तर देते हैं। उस पर विचार करके अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एक कार्ड में नकीब अंसारी का नाम है जबकि चार अन्य दूसरे परिवार का नाम है। वही 14 यूनिट के एक कार्ड में डीलर का बेटा का नाम है। 25 तारीख को शौकाउज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने बताया कि डीलर द्वारा आम पब्लिको के साथ गलत काम किया गया है। दूसरे के अनाज को उठाकर बाजार में कालाबाजारी की गई है। अभी तक 9 कार्ड में धांधली हुई है लेकिन दर्जनभर और कार्ड बढ़ने की बात सामने आ रही है ।

0 Response to "अभी तक 9 कार्ड में पाया गया है डीलर दोषी दर्जनों की है उम्मीद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article