-->
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए साक्षात्कार 25 जून से।

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए साक्षात्कार 25 जून से।



जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी आर. के. दीपक की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में विकास मित्रों एवं अन्य सम्बंधित जनों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के सफल क्रियान्वयन पर जमकर मंथन किया गया।  श्री दीपक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2020 - 21 और 2021 - 22 के लिए पात्र अल्पसंख्यकों के बीच ससमय ऋण की राशि का वितरण किया जाना है। योग्य आवेदकों के चयन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी 15 जून तक विहित प्रपत्र में अभ्यर्थियों के स्थल की जांच कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को वांछित प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि स्थलीय जांच के उपरांत समाहरणालय स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में सुयोग्य अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जाना है। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि 25 जून को जमुई , अलिगंज , सिकंदरा , बरहट , लक्ष्मीपुर और गिद्धौर प्रखंड के कुल 103 आवेदकों का साक्षात्कार होगा वहीं 27 जून को झाझा और चकाई प्रखंड के 116 अभ्यर्थी इंटरव्यू देंगे। सोनो और खैरा प्रखंड के 102 अभ्यर्थी 28 जून को नामित कार्यालय में उपस्थित होंगे और ऋण के लिए दावा पेश करेंगे। श्री दीपक ने कहा कि सभी प्रखंडों के छूटे हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार हेतू 29 जून खास तिथि तय की गई है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री दीपक ने कहा कि विभाग के कार्यालय प्रकोष्ठ में तय तिथि को पूर्वाह्न 11 : 00 बजे साक्षात्कार शुरू हो जाएगा। उन्होंने सम्बंधित जनों से अपील करते हुए कहा कि तय स्थान , निर्धारित तिथि तथा घोषित समय पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में हिस्सा लें और ऋण के लिए दावा पेश करें। श्री दीपक ने सरकार के गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यर्थियों का ऋण के लिए चयन किए जाने की बात - बताते हुए कहा कि चयन में पारदर्शिता को खास तबज्जो दी जाएगी। उन्होंने साक्षात्कार के लिए यथोचित तैयारी जारी रहने की जानकारी दी।

0 Response to "मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के लिए साक्षात्कार 25 जून से।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article