
नदी में डूबने से 2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत
Thursday
Comment
बांका जिलांतर्गत लकड़ीकोला पंचायत के लकड़ीकोला गांव में अपने मामा की शादी में आए दो बच्चे की नहाने के क्रम में नदी में डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस नदी में बच्चे डूबे हैं उस नदी से लगातार बालू उठाव के कारण नदी की गहराई 15 से 20 फिट ज्यादा हो गई है, जिस कारण से यह घटना घटित हुई। गांव वालों ने बताया कि बच्चे पहले भी वहां नहाने की जिद कर रहे थे परंतु समझा- बुझाकर उन्हें वापस बुला लिया था, परंतु दुबारा बच्चे छिपकर नदी में नहाने चले गए और गहराई में डूब गए। उन्होंने आगे बताया कि नदी के अंदर कुछ तार पड़े थे
जिसमें बच्चों के कपड़े फंस गए और हाथ पैर मारने के बावजूद वो बाहर नहीं निकल पाई और तड़प- तड़पकर अंदर ही उनकी मौत हो गई। मृतक बच्चों में एक बौंसी थानांतर्गत दिव्या कुमारी पिता- राकेश महुली उम्र 10 वर्ष और दूसरी ककवारा निवासी नीलम कुमारी पिता- बंबो महौली उम्र 10 वर्ष है। दोनों ही बच्ची अपने मामा के शादी में लकड़ीकोला आई थी। बच्ची के परिजनों ने पार्थिव शव को निकाला है, खबर लिखे जाने तक पुलिस बल मौके पर पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है। इधर घटना से पूरे गांव में मातम पसरा है।
0 Response to "नदी में डूबने से 2 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत"
Post a Comment