
संस्था की तरफ से 10000/रू राशि की नकद चेक दिया गया ।
Tuesday
Comment
जमुई/सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया मे अखिल भारतीय निर्धन ग्राम सेवा संस्थान के द्वारा बनाए गए कल्याण कार्ड के माध्यम से बच्चियों के विवाह के उपलक्ष पर संस्था की तरफ से 10000/रू राशि की नकद चेक दिया गया ।
महादेव सिमरिया में सिकंदरा फील्ड ऑफिसर दशरथ साह के द्वारा शिविर लगाकर तीन बच्चियों को संस्था की तरफ से यह राशि वितरण किया गया ।जिसका नाम निशा कुमारी पिता लक्ष्मण साव , आरती कुमारी पिता बमबम केसरी, नेहा कुमारी पिता सुबोध कुमार को यह सहायता राशि मिला।यह संस्था जमुई में 2020 से कार्यरत है और इस संस्था की तरफ से बहुत सारी कल्याणकारी सेवाएं प्रदान की जा रही है जैसी शिक्षा केंद्र खुलवाना कल्याण कार्ड बनाना इत्यादि शामिल है ।इस संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर सोनू कुमार ने बताया कि आने वाले समय में इस संस्था के माध्यम से अधिक से अधिक निर्धन असहाय लोगों को लाभ पहुंचाने का काम करेंगे।तथा युवाओ को रोजगार का भी अवसर मिलेगा।
0 Response to "संस्था की तरफ से 10000/रू राशि की नकद चेक दिया गया ।"
Post a Comment