-->
सभी शिक्षक व टोला सेवकों का 1 दिन का कटा वेतन

सभी शिक्षक व टोला सेवकों का 1 दिन का कटा वेतन

 

इंदपे पंचायत के कबैया विद्यालय का हुआ निरीक्षण


 जमुई प्रखंड के इदपे पंचायत के कवैया काली स्थान में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे राशन कार्ड में नाम जोड़ना या नाम अलग करना। परिवार से विखंडित होना। जिस लोगों का राशन कार्ड में नाम नहीं था। नया राशन कार्ड का फॉर्म जमा किया गया। राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए 27 लोगों ने फॉर्म जमा किया। वही नया राशन कार्ड के लिए 7 आवेदन जमा किया गया। वही पंचायत भवन में भी शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में 1 विकलांग, दो विधवा व वृद्धा पेंशन के लिए फार्म जमा हुआ। जीवन प्रमानिकरण के लिए पांच फॉर्म जमा हुआ। शिविर में कुछ शिकायतें भी आई। कवैया दलित मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बच्चे की पढ़ाई करने में काफी दिक्कत हो रही है ।पहले विद्यालय टोला में था वह टूट चुका है। जिसके कारण करीब डेढ़ किलोमीटर छोटे-छोटे बच्चे दूरी तय कर इन्दपे गांव स्थित विद्यालय जाकर पढ़ाई करते हैं।


एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने कवैया गांव का भी निरीक्षण किया। गांव में पूर्व में बनाए गए सरकारी शौचालय में गेट टूट गई थी इसके बारे में भी मुखिया प्रतिनिधि को गेट लगाने की बात कहे। । श्री तिवारी अपने पूरे दलबल के साथ टूटे हुए विद्यालय पर पहुंचे। वहां निरीक्षण करने के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालय की की व्यवस्था की जाएगी। कवैया स्थित सरकारी भवन में तत्काल बच्चे की पढ़ाई की व्यवस्था कर दिया जाएगा। फंड आने पर स्कूल बनाई जाएगी। एसडीओ इदपे ग्राम स्थित मिडिल स्कूल व हाई स्कूल पहुंचे। जहां विद्यालय का निरीक्षण किया। मध्यान भोजन की क्वालिटी को देखा। स्कूल के क्लास रूम में जाकर बच्चे की पढ़ाई की जानकारी बच्चे से लिया। बच्चे की उपस्थिति अच्छी नहीं रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी ने स्कूल के टीचर को फटकार लगाई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 1 दिन के वेतन काटने की बात कहे है। बच्चों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कॉपी, कलम, पेंसिल, रबर, कटर देकर बच्चे को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चे से कहा पढ़ाई मन से करो और करीब 1 सप्ताह में स्कूल आपके मोहल्ला में हो जाएगा।

इतनी दूरी नहीं आना पड़ेगा। शिविर व विद्यालय निरिक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीनिवास कुमार, सीओ सुजीत कुमार, एमओ पृथव कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह, सिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार मंडल, आलोक रंजन, अशोक कुमार शंभू सिंह, कार्यपालक सहायक, विकास मित्र आदि उपस्थित थे।

0 Response to "सभी शिक्षक व टोला सेवकों का 1 दिन का कटा वेतन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article