
एसपी कार्यालय में आवेदन देने पहुंची पीड़ित महिला
Saturday
Comment
जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र के पांडेडीह गांव निवासी रामदेव मिस्त्री की पत्नी गीता देवी ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि मेरे ही गांव के प्रवेश यादव, संजीत यादव और अंकित यादव अपने आने लोगों के साथ मिलकर मेरे पुत्र छोटू कुमार और गोलू कुमार दोनों की नदी जाने के रास्ते में बलपूर्वक रोककर गाली-गलौज एवं मारपीट करता है साथ ही धमकी देते हुए कहता है कि दोनों का अपहरण करके मौत के घाट उतार देंगे. इस घटना को लेकर हमने कई बार थाना में भी मुह दायर किया है लेकिन पुलिस द्वारा उन लोगों से मेल होने के कारण अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ रहता है और वह लोग आए। दिन हमारे घर में जबरन घुसकर मेरे परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट एवं जातिसूचक गाली-गलौज करता है साथ ही धमकी देता है
कि तुम्हारे दोनों पुत्र एवं पति का अपहरण करके जान से मार देंगे अगर तुम लोग अपना जान बचाना चाहते हो तो अपने बाप से कह दो कि वह अपने परिवार समेत यह गांव छोड़कर कहीं और चला जाए. साहब मेरे पति बड़ी का काम करके हम लोगों का भरण पोषण करते हैं. हमलोग बहुत गरीब है और जाएं। भी तो कहां जाएं. उक्त लोग काफी दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं साथ ही उन पर कई मुकदमा भी चल रहा है. इस कारण से मेरे परिवार के सभी सदस्य काफी भयभीत हैं. उन्होंने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई
0 Response to "एसपी कार्यालय में आवेदन देने पहुंची पीड़ित महिला"
Post a Comment