-->
बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने पुनः मेडिकल जांच करवाने को ले डीएम को दिया आवेदन

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने पुनः मेडिकल जांच करवाने को ले डीएम को दिया आवेदन


 बिहार गृह रक्षा वाहिनी की दौड़ प्रतियोगिता में सफल अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचकर जिलाधिकारी को आवेदन देकर पुन: मेडिकल जांच करवाने की मांग किया. उन्होंने बताया कि हम सभी उम्मीदवारों को दौड़ प्रतियोगिता में उत्तीर्ण घोषित किया गया था परंतु विभागीय वेबसाइट में सभी को अनुचित पूर्वक अनुत्तीर्ण बताया गया. जो की गैर वर्जित एवं अन्यायपूर्ण है. इस संबंध में हमने पहले भी जिलाधिकारी को आवेदन दिया था तभी उन्होंने बताया था कि आप सभी अनुत्तीर्ण अभ्यार्थियों में जो असमंजस बना हुआ है

कि वह अनुत्तीर्ण क्यों हुए और किस कारण से हुए तो आपको बता दूं कि इसकी भी जानकारी आप सभी अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट पर दी जाएगी. लेकिन विभागीय वेबसाइट द्वारा मिली जानकारी से हम असंतुष्ट हैं इसलिए हमलोगों ने जिलाधिकारी से पुन: मेडिकल बोर्ड गठित कर हमलोगों का चिकित्सकीय जांच कर वास्तविक पारदर्शित चित्र प्रस्तुत कर नियुक्त करने की मांग की. इसकी प्रतिलिपि हमने पुलिस अधीक्षक महोदय को भी दिया है ।अगर अभ्यार्थियों में अभी भी असमंजस बना हुआ है और वह विभागीय वेबसाइ द्वारा दी गई जानकारी से असंतुष्ट हैं तो वैसे अभ्यार्थी दोबारा 17 मई को अपेडिकल जांच करवा सकते हैं, इसे लेकर पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट पर आज ही दे दी जाएगी.

0 Response to "बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अभ्यर्थियों ने पुनः मेडिकल जांच करवाने को ले डीएम को दिया आवेदन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article