
नहीं रहे जमुई स्थित सिमुलतला के पत्रकार सुमन
Thursday
Comment
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के झाझा प्रखंड के सिमुरतल्ला के हिंदुस्तान अखबार के वरिष्ठ पत्रकार सुमंत प्रसाद सिंह का बुधवार को निधन हो गया। उनकी इलाज 9 अप्रैल से पटना के एक अस्पताल में चल रहा था। 9 तारीख से वे पटना के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। आईसीयू में भैंडी लेटर पर थे। बुधवार की शाम उन्होंने दुनिया को अलविदा कर दिया। उनकी लेखनी जमुई और झाझा प्रखंड के सिमुलतला वासियों को सदा याद रहेगा। वे सरल, सुविचार व सुलझे हुए व्यक्तित्व के थे। किसी भी समस्या को गंभीरता से लेते थे। स्पष्ट वादी नीति के विचारधारा के थे। जानकारी के मुताविक होली के बाद वे अचानक बीमार हो गये और तबियत बिगड़ता चला गया। देवघर सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद बेहतर इलाज के लिये पटना ले जाया गया। पटना में भी 9 तारीख को बेहोश हुए थे। आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया। बीती रात उनकी तबियत और बिगड़ती गयी और अंत में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस खबर से जिले के पत्रकारों में गहरा शोक है। सुमंत अपने पीछे पत्नी एक पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़ गये।जमुई पत्रकार संघ सहित जिले के सभी बैनर तले पत्रकारों ने गहरा खेद व्यक्त किया।
0 Response to " नहीं रहे जमुई स्थित सिमुलतला के पत्रकार सुमन"
Post a Comment