-->
महावीर जयंती के दिन भी खुल के बिक्री हुई मीट मछली

महावीर जयंती के दिन भी खुल के बिक्री हुई मीट मछली


 जमुई के कचरी चौक स्थित महावीर मंदिर व समाहरणालय से महाज 500 मीटर की दूरी पर खुलेआम जीव हत्या किया जा रहा है। वही देखा गया शहर के महिसौड़ी जैसे आदि जगहों पर भी दिन भर खूब बिका मछली व मुर्गा । महावीर जयंती के अवसर पर साफ शब्दों में मना ही किया गया था वहीं प्रशासन के नियम कानून को ताक पर रखकर खुलेआम मछली व मुर्गे को बेचा गया।  एक तरफ प्रशासन अपनी पीठ थपथपा ने में व्यस्त है। वहीं उनकी नाकामी खुलेआम दिख रही है। महावीर जयंती के अवसर पर साफ शब्दों में जीव हत्या करना कानूनी तौर पर अपराध है ।

वही गुरुवार को डॉक्टर साहब का जयंती व महावीर जयंती के अवसर पर सभी कार्यालय बंद है व जीव हत्या पर रोक लगी हुई है। जमुई में बेखौफ होकर मछली व मुर्गा वेबसाइ जीव हत्या कर पैसा कमाने में मशगुल है।


0 Response to "महावीर जयंती के दिन भी खुल के बिक्री हुई मीट मछली "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article