-->
आपूर्ति विभाग का किया महादलित परिवार ने घेराव

आपूर्ति विभाग का किया महादलित परिवार ने घेराव

 


जमुई। आकाश राज



खैरा प्रखण्ड अंतर्गत झुंडों पंचायत के सोनेल डहुआ गांव के सैकड़ों महादलित परिवार ने भाकपा माले के नेतृत्व में पेय जल आपूर्ति विभाग कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा माले नेता बाबू साहब सिंह किया वही प्रदर्शनकारी स्टेडियम मैदान से पेयजल आपूर्ति विभाग शर्म करो,सभी महादलित परिवारो को पानी का प्रबंधन करो,करोड़ो खर्च के बाद भी पानी क्यो नही नीतीश कुमार जबाब दो इत्यादी नारे लगाते हुए सेकड़ो मजदूरों ने पीएचडी कार्यालय को घेर लिया और सभा मे तब्दील हो गया सभा की अध्यक्षता खेत मजदूर नेता बासुदेब रॉय ने किया जबकि सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि नीतीश की सरकार के सबसे महत्वकांक्षी योजना जल नल में करोड़ों अरबो खर्च के बावजूद भी आज गरीबो को पीने के लिए एक बूंद पानी नही वही माले नेता बाबु साहब सिंह ने कहा कि खैरा प्रखण्ड अंतर्गत झुंडों पंचायत के सोनेल डहुआ गांव में सैकड़ों महादलित परिवार आज पानी के लिए तरस रहे है

जबकि उसी गाँव के चौराहे पर लम्बे दिनों से पीएचडी विभाग के लाखों रुपए की लागत से बना नलकूप खंड हर स्थिति में पड़ा हुआ है नीतीश सरकार में पंचानवे परसेंट नल जल योजना फेल है वही मौके पर उपस्थित जयराम तुरी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी अगर महादलित परिवार को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध ना होना नीतीश सरकार की झूठी विकास का आइना है हम इस प्रदर्शन के माध्यम सरकार से मांग करते है कि सोनेल डहुआ गाँव के सैकड़ों महादलित परिवारों को तत्काल पीने का पानी का प्रबंध करे साथ ही साथ बंद पड़े सभी नलकूपों को चालू करे नही तो इस सवाल को लेकर आने वाले दिनों उग्र आंदोलन करेंगे मौके पर धर्मेंद्र मांझी सुधीर मांझी मन्नू मांझी राहुल मांझी विपिन मांझी अवधेश पासवान, रंजीत मांझी, चंदन मांझी ननकी देवी, सुनीता देवी, दुर्गा देवी, सुदामा देवी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

0 Response to "आपूर्ति विभाग का किया महादलित परिवार ने घेराव"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article