
जैविक खेती कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Friday
Comment
देशी खेती करने से अनेकों है लाभ
शुक्रवार को जमुई जिले के बारहट प्रखंड अंतर्गत लभेत गांव में जिला कृषि कार्यालय जमुई के द्वारा चलाए जा रहे परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत जैविक खेती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आईसीसीओए इकोबा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य लोगों को जागरूक कर परंपरागत तरीके से खेती करना है। संस्था के विशेषज्ञ के द्वारा जैविक खेती के बारे में बिस्तार से जानकारी दी जा रही है। जैविक खेती के तकनीकी एवं लाभ के बारे में बताया गया। वहीं किसानों को जीवामृत व वेस्ट डीकंपोज के बताया गया जिससे कृषक काफी उत्साहित हुए और किसान देवेंद्र रावत ने कहा मेरे पूर्वज परंपरागत तरीके से पहले खेती करते थे लेकिन कम समय में ज्यादा मुनाफा देखने की वजह से हम लोग थोड़े से भटक से आ गए हैं। सरकार की योजना और संस्था की ट्रेनिंग से हम लोगों को काफी मदद मिल रहा है। वही त्रिशूल रावत ने बताया कि हमारे बड़े बुजुर्ग 100 से 150 साल जीते थे लेकिन खाने में मिलावट की वजह से हम लोगों का उम्र और बीमारी बरसा गया है।
यह सब चीज को छोड़कर हमें स्वस्थ भाग वातावरण और स्वस्थ खाना खाना चाहिए। वहीं उपस्थित समाजसेवी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि हम काफी खुश हैं कि हमारे इस प्रकार की योजना आई है जिससे किसानों में काफी खुशी का माहौल देखा जा रहा है और साथ ही साथ हम कृषि विभाग को शुक्रिया अदा करना चाहेंगे जो हमारे गांव में इस प्रकार का योजना को लाया गया है और साथ ही इकोवा को भी हम शुक्रियादा करना चाहेंगे कि उनकी ट्रेनिंग की वजह से हमारे किसान भाई कुछ नया करने के लिए आगे आ रहे हैं। इस ट्रेनिंग में उपस्थित बर्फी रावत, अशर्फी रावत, विनोद रावत, संगीता देवी, अनीता देवी, पवन सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
0 Response to "जैविक खेती कार्यक्रम का हुआ आयोजन"
Post a Comment