
अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन
Thursday
Comment
जमुई। जिले के स्थानीय क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 468 किसानों को जलो के बारे में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कम पानी वाले क्षेत्र होने के कारण जिले में उपलब्ध उपयोगी श्रुति को सस्क क्षेत्र के फल जैसे बैर, जामुन, कटहल, करोदा, नींबू, बेल जैसे फलों से बागवानी कर उपयोगी और अतिरिक्त काम का स्रोत बनाया जा सकता है। तत्काल सिंचाई व्यवस्था को अपना कर किसान पानी की बचत के साथ-साथ सफल बागवानी कर सकते हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के कृषि पदाधिकारी, नवार्ड के डीडीएम साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, विश्व वस्तु विशेषज्ञ उधान के सहायक निर्देशक और रसायन सहायक निर्देशक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "अमृत महोत्सव का हुआ आयोजन"
Post a Comment