-->
गृह रक्षा बाहिनी पंजीकरण हुई प्रारंभ, प्रतिभागियों ने लगाया छलांग।

गृह रक्षा बाहिनी पंजीकरण हुई प्रारंभ, प्रतिभागियों ने लगाया छलांग।


 मंगलवार को जमुई जिला अंतर्गत श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में बिहार गृह रक्षा वाहिनी के नामांकन प्रक्रिया सुबह 6:00 बजे से प्रारंभ की गई। जमुई एवं झाझा शहरी क्षेत्र अंतर्गत कुल 400 आवेदकों में से 186 आवेदकों ने अपना निबंधन कराया। जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में आवेदकों के पंजीकरण हेतु श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में कुल आठ रजिस्ट्रेशन काउंटर बनाए गए।जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पंजीकरण के उपरांत आवेदकों को चेस्ट नंबर आवंटित कर उन्हें निर्धारित ट्रैक पर ले जाया गया एवं दौड़ में सफल अभ्यर्थियों को क्रमानुसार ऊंचाई, सीना की माप, ऊंचीकूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक में प्रतिभागिता कराया गया। आज कुल एक सौ छियासी निबंधित प्रतिभागियों ने बहाली प्रक्रिया में भाग लिया।

जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के नामांकन प्रक्रिया को स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपादन हेतु पर्याप्त संख्या में वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन की यह प्रक्रिया दिनांक 21 अप्रैल 2022 तक निर्धारित है।

जिला पदाधिकारी जमुई के द्वारा स्वयं पूरी प्रक्रिया का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं आज के बहाली प्रक्रिया का संपादन हेतु लगातार मॉनिटरिंग करते रहे।इस क्रम में पुलिस अधीक्षक जमुई,उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन भा०प्र०से०उपस्थित रहे। जिला समादेष्टा जमुई एवं सभी वरीय पदाधिकारी तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहे।

0 Response to "गृह रक्षा बाहिनी पंजीकरण हुई प्रारंभ, प्रतिभागियों ने लगाया छलांग।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article