-->
406 पदों के लिए छः हजार से अधिक अभ्यर्थी लगाएंगे छलांग।

406 पदों के लिए छः हजार से अधिक अभ्यर्थी लगाएंगे छलांग।

 गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया 12 से 21 अप्रैल तक।


श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में की गई है चाक - चौबंद व्यवस्था।

 


जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने संयुक्त रूप से बिहार गृह रक्षा वाहिनी में निष्पक्ष नामांकन को लेकर स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में उपस्थित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों , पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित किया और उन्हें सरकार द्वारा तय गाइडलाइंस का पाठ पढ़ाया। सर्व विदित है कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के लिए स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों के शारीरिक सक्षमता की जाँच एवं चिकित्सीय परीक्षण 12 से 21 अप्रैल तक श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में किया जाना है। इस प्रक्रिया में छः हजार से अधिक अभ्यर्थी कुल 406 पदों के लिए अपने जज्बे का प्रदर्शन करेंगे। आवेदको द्वारा समर्पित आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ही उनका प्रवेश पत्र माना जाएगा। अन्य किसी प्रकार के कागजात के आधार पर प्रवेश पत्र पर प्रतिबंध रहेगा। बहाली प्रक्रिया के दौरान बहारी लोगों का प्रवेश वर्जित है। तय तिथि 12 अप्रैल से प्रातः 06 : 00 बजे से प्रखंडवार शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं शरीरिक जाँच परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन प्रखंडवार किया जाएगा। 12 अप्रैल को सर्वप्रथम शहरी क्षेत्र जमुई एवं झाझा के अभ्यर्थियों के नामांकन प्रक्रिया को मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी संदर्भ में जमुई ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थी 13 अप्रैल को अपना भाग्य आजमाएंगे। इसके बाद 16 अप्रैल को खैरा प्रखंड , 18 को लक्ष्मीपुर , झाझा एवं गिद्धौर , 19 को बरहट , 20 को सिकंदरा एवं अलिगंज तथा 21 अप्रैल को सोनो एवं चकाई प्रखंड के अभ्यर्थी नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चयन के लिए दावा पेश करेंगे।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने मौके पर कहा कि पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से नामांकन प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। इसके लिए पूरी टीम की जवाबदेही है कि वे देय दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करें और इसे सफलतापूर्वक मुकाम तक पहुंचाएं। नामांकन प्रक्रिया के लिए सर्वप्रथम अभ्यर्थियों को निर्धारित काउंटर पर निबंधन कराना होगा तदुपरांत वे दौड़ में शामिल होंगे। दौड़ में सफल अभ्यर्थियों की लंबाई और सीना की माप की जाएगी तथा उन्हें ऊंची कूद , लंबी कूद और गोला फेंक के दौर से गुजरना पड़ेगा। योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों का यथानियम नामांकन किया जाएगा। समस्त गतिविधियों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों को मोबाइल फोन रखने की मनाही होगी। श्री सिंह ने नामांकन प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए सभी वांछित तैयारी पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने टीम भावना से कार्य किए जाने का संदेश दिया।

पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने कहा कि बिहार गृह रक्षा वाहिनी में नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से 21 अप्रैल तक जारी रहेगा। उन्होंने इस दरम्यान श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के अलावे निकटवर्ती क्षेत्रों में विधि व्यवस्था पर खास निगाह रखे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों के साथ बदमाशों को चिंहित कर उन्हें सबक सिखाई जाएगी। डॉ. सुमन ने नामित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन सजग और सचेत है।

एसडीएम अभय कुमार तिवारी , प्रकाश रजक , शशि शंकर , मो. शफीक , स्वतंत्र कुमार सुमन , आर. के. दीपक , राकेश कुमार , मृत्युंजय कुमार , डीएसपी मुख्यालय अभिषेक सिंह , पुलिस लाइन डीएसपी आशीष कुमार सिंह , आर. के. त्रिपाठी , प्रभात रंजन , सोनी कुमारी , मो. परवेज समेत अधिकांश प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , पुलिस अधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित होकर डीएम तथा एसपी के संदेशों को आत्मसात किया और उसे धरा पर फलीभूत किए जाने का संकल्प लिया।

0 Response to "406 पदों के लिए छः हजार से अधिक अभ्यर्थी लगाएंगे छलांग।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article