
184.125 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
Friday
Comment
जमुई उत्पाद पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद पुलिस को सफलता भी मिल रही है। शहर सहित ग्रामीण इलाके मैं रो छापामारी हो रही है जिले के कई जगह पर बैरियर लगाकर वाहन की जांच होती है। पुलिस की मुस्तैदी काफी है। ड्रोन कैमरा भी लगातार घुमाया जा रहा है। इस सब चीजों को देखते हुए जिले में शराब कारोबारियों में हड़कंप मची हुई है। लेकिन दूसरे जिला के लोग झारखंड से शराब लेकर आज भी जाते हैं
और जमुई में लगातार उत्पाद पुलिस व थाने की पुलिस शराब कारोबारियों को पकड़ने में सफल हो रहे हैं। एक तरफ उत्पाद पुलिस का दहशत शराब माफियाओं में काफी देखा जा रहा है। वही दूसरे जिला से शराब कारोबारी जमुई होकर शराब लेकर बेचने का प्रयास करते हैं लेकिन उत्पाद अधीक्षक की टीम की नजरों से बच नहीं पाते हैं। शुक्रवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था । वाहन चेकिंग अभियान में एक महिंद्रा बोलेरो गाड़ी से 491बोतल शराब सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब तस्कर दरभंगा जिले के जमालपुर वार्ड नंबर 5 के बिखर साहू के पुत्र
अक्षय साह वही दूसरे आरोपी मसूद अहमद खान के पुत्र मो सिकंदर खान जिला दरभंगा के रहने वाले हैं। उत्पाद अधीक्षक ने बताया संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि कारोबारी को खैरा थाना के मांगो बंदर पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दबोचा गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर हुई है।
0 Response to "184.125 लीटर देसी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार"
Post a Comment