
जया ऑर्थो केयर क्लिनिक में युवक की मौत
Wednesday
Comment
ऑपरेशन के दौरान डाक्टर की लापरवाही से युवक की गई जान
परिजनों ने किया हंगामा
जमुई। आकाश राज
शहर के महिसौड़ी चौक स्थित जया ऑर्थो केयर क्लिनिक में बुधवार को ऑपरेशन के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्लिनिक में जमकर हंगामा करने लगे। क्लीनिक के आसपास के लोगों ने बताया की इस क्लीनिक में बराबर इस तरह की घटना होती रहती है और मामला रफा-दफा हो जाता है।
वहीं घटना के बाद डॉक्टर राजेश रंजन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी क्लिनिक छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई है। वहीं क्लिनिक के समीप परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों की काफी भीड़ लग गई। वहीं बताया गया कि हंगामा के दौरान लोगों ने जमकर रोड़े बाजी भी हुआ है। मृतक युवक की पहचान अलीगंज प्रखंड के सांपो गांव निवासी किशोरी यादव के 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। मृतक के पिता किशोरी यादव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व सड़क हादसा में उनके बड़े पुत्र रोहित कुमार का बांया पैर टूट गया था।
उस वक़्त इसी क्लिनिक में डॉक्टर राजेश रंजन के द्वारा ऑपरेशन कर पैर में रड लगाया गया था। फिर रड निकलवाने के लिए बुधवार की शाम 4 बजे उसे भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन थियेटर में ले जाने के बाद देर शाम डॉक्टर द्वारा अचानक पटना ले जाने की बात कही गई और युवक के शव को जबरन एम्बुलेंस में रख दिया गया। जब युवक को देखा गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। पीड़ित पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप है।उन्होंने कहा कि बेहोशी की सुई देने के बाद से ही युवक को होश नहीं आया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है।
0 Response to "जया ऑर्थो केयर क्लिनिक में युवक की मौत"
Post a Comment