
पर्चाधारी गरीबो के जमीन में जबरन तरीके से मनरेगा काम पर तत्काल रोक लगाये पी.ओ-बाबू साहब
पर्चाधारी गरीबो के जमीन में जबरन तरीके से मनरेगा काम पर तत्काल रोक लगाये पी.ओ-बाबू साहब
खैरा प्रखण्ड अंतर्गत चुआ पंचायत के भाकपा माले खेग्रामस शाखा कमिटी कवाल फ़रियता ने मनरेगा योजना के काम को जे सी.बी मशीन से काम करना बंद करो,वास् आवास के तहत गरीबो को मिला पर्चाधारीयो को जमीन दो, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतिछा सूची को पंचायत मुख्यालय में जारी करो,इत्यादि सवाल को लेकर आज प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना दिया गया धरना की अध्यक्षता खेग्रामस के जिला संयोजक बासुदेब रॉय किया धरनों को सम्बोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव शम्भू शरण सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना का काम मजदूरों से होना चाहिए लेकिन आज सभी पंचायतों में
मनरेगा योजना का काम जे. सी. बी मशीन से कराया जा रहा है जिला प्रशासन मशीन से कम करना बंद करे नही तो इस सवाल को लेकर उग्रआंदोलन किया जाएगा
वही मौके पर धरना को सम्बोधित करते हुए छात्र नेता बाबू साहब ने कहा कि केवाल फ़रियता के सैकड़ो गरीब भूमिहीनों खाता न.103 एवम खसरा 799 में मौजा कवाल फ़रियता में 36 गरीब भूमिहिनो को बिहार सरकार द्वारा पर्चा दिया गया उसे नापी कर दखल कब्ज दिलाया जाय और जो लोग इस जमीन में जबरन जे.सी. बी से मनरेगा का काम करना वाले लोगो पर कार्यवाई किया जाय नही तो इस सवाल को लेकर जनआंदोलन किया जाएगा
वही धरना इस बात पर समाप्त हुआ कि खैरा अंचलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को कहा कि कल शनिवार को जमीन पर पहुँच कर मामला का त्वरित निष्पादन किया जाएगा वही मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी ने भी धरनार्थियों को कहा कि मनरेगा का काम जेसीबी मशीन से काम नही कराया जाएगा
मौके पर सुधीर माझी,मणि माझी,धनेश्वर माझी, भैरो माझी,घुटेगन माझी,चानो तुरी,दामोदर माझी,प्रबीन पांडये सुभाष सिंह छाबु माझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे
0 Response to "पर्चाधारी गरीबो के जमीन में जबरन तरीके से मनरेगा काम पर तत्काल रोक लगाये पी.ओ-बाबू साहब"
Post a Comment