जमुई शहर अब जाम से होंगे मुक्त
Thursday
Comment
जमुई। आकाश राज
अब जमुई शहर को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। एसपी सोर्य सुमन जिले की समस्याओं को दूर करने में लगातार लगे हुए हैं। चाहे वह लक्ष्मीपुर जंगल मैं बालू गाड़ी की जाम की समस्या चाहे वह बालू गाड़ी की ओवरलोडिंग ही क्यों ना हो।
बालू गाड़ी की जाम एक सप्ताह में कई बार हुई है । जिस पर उन्होंने ध्यान दिया और जाम खत्म होते दिखाई दे रहा है। ओवरलोडिंग बालू ट्रक की शिकायत काफी मिली और उस पर भी अंकुश लगाते दिख रहे हैं। वही जमुई शहर के महिसोड़ी चौक, बोधवन तलाब, कचहरी चौक, कचहरी चौक, अतिथि पैलेस आदि जगहों पर जाम की समस्या नासूर बनी हुई थी।
उन समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने यातायात पुलिस की व्यवस्था की है। हर चौक चौराहों पर यातायात पुलिस रहेंगे। साथ ही उनके अधिकारी को भी नियुक्त किया है। अधिकारी यातायात की समस्या को अब दूर करेंगे। सभी चौक चौराहा चाहे वह महिसौरी चौक, बोधवन तलाव, अतिथि पैलेस, कचहरी चौक पर पुलिस तैनात रहेगी और जाम की समस्या को दूर करेगी।
यह जानकारी आदर्श थाना जमुई के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने दिया। उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस अब जाम की समस्या को दूर करेगी। यह खबर सुनकर जमुई के लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है।
0 Response to "जमुई शहर अब जाम से होंगे मुक्त"
Post a Comment