बिहार में इंटर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को मिलेगा 25 हजार प्रोत्साहन राशि,
Friday
Comment
प्रदेश के अनुमंडलों में खुलेंगे डिग्री कॉलेज बिहार में अब सभी कोटि के इंटरपास अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रुपये में 25 हजार रुपये मिलेगे। यह एलान शिक्षा मंत्री ने विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा के कार्यवाही के दौरान किया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 से सीएम बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना के तहत इंटर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को प्रति छात्रा 25 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वहीं जिन अनुमंडलों में अंगीभूत महाविद्यालय नहीं हैं, वैसे 12 अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उच्च शिक्षा प्रणालियों का डिजिटलीकरण होगा। सकल नामांकन अनुपात से संबंधित कार्यों के लिए नालंदा मुक्त विवि का आधुनिकीकरण होगा। विपक्ष के वाकआउट के बीच शिक्षा विभाग का 391 अरब 91 करोड़ 87 लाख का बजट सदन से पारित हो गया।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय को ग्रेड-12 तक विस्तारित किया जाएगा और स्मार्ट क्लास रूम और व्यवसायिक शिक्षा की पढ़ाई होगी। सभी विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं व आगामी आवश्यकताओं का विश्लेषण कर प्राथमिकता निर्धारित करते हुए आधारभूत संरचना अगले चार वर्षों में उपलब्ध कराने की योजना है। आगामी चार वर्षों में सभी उच्च प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को स्मार्ट क्लास रूम से आच्छादित किया जाएगा।
0 Response to "बिहार में इंटर पास सभी कोटि की अविवाहित छात्राओं को मिलेगा 25 हजार प्रोत्साहन राशि, "
Post a Comment