धूमधाम से निकाला गया कलश यात्रा
Wednesday
Comment
कलश यात्रा में 251 लड़कियां महिलाओं ने लिया भाग।
जमुई प्रखंड के भजौर गांव में भक्ति के बयार बह रही है । गांव में रूद्र चंडी महायज्ञ सह मां पार्वती की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। मंदिर में मां पार्वती की स्थापना के लिए बुधवार को भजौर गांव सहित अगल-बगल के गांवों के लोग बढ चढ कर भाग ले रहे है। बुधवार को सवेरे से ही उत्सवी माहौल देखा गया । सवेरे गांव व अन्य जगहों की कुंवारी कन्याएं व महिलाएं लाल व पीले वस्त्र धारण कर लगभग 251 महिलाएं कलश लेकर भजौर गांव से छठ घाट के समीप प्रकांड विद्वान पंडित मनोहर आचार्य के सान्निध्य में काशी से पधारे हैं। वैदिक विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल लेकर अपने गंतव्य की ओर मंगल गीत गाते हुए महिलाएं और लड़कियां चलने लगी। रास्ते में भगवान की जय कारा लग रही थी। कोई भजन गा रहे थे तो कोई जयकारा लगा रहे थे। भजौर गांव मैं भक्ति की बयार बह रही है। हर चौक चौराहा पर शिव शंकर भोले दानी की जयकारा लगा हुआ है। हर पोल पर लोडीस्पीकर लगी हुई है और उद्घोषण होते रहता है। लग रहा की भगवान शिव और पार्वती साक्षात आ रही है। सभी महिलाएं व कुमारी कन्या माथा पर कलश लिए हुए लाल पीले साड़ी पहने हुए थे। यज्ञ मंडपो में जल रखकर मां पार्वती की आराधना करने में जुटे रहे ।
कलश पूजन कार्यक्रम में ढोल नगाड़े लोडीस्पीकर के साथ महिलाएं व पुरुष झूमते हुए चल रहे थे । महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। भगवान की आराधना में लोग लगे हुए थे ।भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। विंध्याचल के पंडित मनोहर आचार्य के नेतृत्व में सात पंडितों द्वारा यज्ञ किया जा रहा है। पंडित अजय मिश्रा वैदिक, गुड्डू शास्त्री, चंचल शास्त्री, चंदन पांडेय, विजय शुक्ला शास्त्री, पंडित कालीचरण पांडेय द्वारा मां पार्वती की आराधना एक सप्ताह से किया जा रहा है। पंडित श्री आचार्य ने कहाकि मां भगवती की स्थापना की जा रही है। कलश में जल भरकर लाया गया है। मंत्र उच्चारण के साथ बाकी का प्रक्रिया किया जा रहा है। पंचानवे पूजन, मंडप प्रवेश किया जा रहा है। गुरुवार को मंत्र उच्चारण के द्वारा अग्नि का प्रादुभाव, रूद्र चंडी हवनात्मक पाठ, मां पार्वती को जलाधिवास किया जाएगा।
जजमान के रूप में गांव के पांच लोग हैं। जो करीब 1 सप्ताह से भगवती के व्रत में लगे हुए हैं। गांव में भी लहसुन प्याज, मांस, मछली करीब एक महीना से बंद है । भगवती की स्थापना के लिए गांव के लोग पहले से ही नियम कानून को लेकर चल रहे हैं । रात में कीर्तन, भजन , प्रवचन का व्यवस्था किया गया है । कीर्तन भजन करने के लिए जमुई के कई कीर्तन मंडली कीर्तन गा रहे है। बुधवार और गुरुवार को बालक दास द्वारा भजन किया जाएगा। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को रामलीला का आयोजन किया गया है। प्रवचन के लिए महात्मा आए हुए हैं । करोना काल को ध्यान में रखते हुए करोना कि सभी नियमों का पूर्णतह पालन किया जा रहा है ।
दौलतपुर पंचायत के उपमुखिया, यज्ञ समिति अध्यक्ष गिरीश सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, धीरेंद्र सिंह, विमल सिंह, संयोजक अरुण सिंह, सत्येंद्र नारायण सिंह, महासचिव निरंजन सिंह, प्रदीप सिंह, बच्चन सिंह, अशोक सिंह, बृजमोहन सिंह, दिलीप सिंह एवं समस्त ग्रामीण तन मन धन से यज्ञ कार्य में लगे हुए हैं।
0 Response to "धूमधाम से निकाला गया कलश यात्रा "
Post a Comment