परीक्षा के दिनों में भी बालू सहित बड़ी बड़ी वाहनों का दिनभर होती है परिचालन
Tuesday
Comment
इंटर के परीक्षा में भी नहीं दूर हो सका जाम की समस्या
जिले में नहीं हो रहा है नो एंट्री का पालन
दिन भर जाम से कराहता रहा शहर
जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का नहीं हो रहा पालन
परिचय महिसोड़ी चौक पर जाम में फंसे लोगों
जमुई। आकाश राज
जमुई में अभी इंटर की परीक्षा चल रही है। पहला दिन गणित की परीक्षा थी। गांव व देहातों से लोगों का आना जाना दिन भर लगा रहा। पुलिस व्यवस्था चौक चौराहों पर सुदृढ़ नहीं रहने के कारण बोधवन तालाब से अतिथि पैलेस तक जाम ही जाम लगा रहा। महिसौड़ी चौक व बोधवन तालाब पर कुछ समाजसेवियों ने जाम को हटवाने की कोशिश किया लेकिन इस जाम को तोड़वाने में पुलिस प्रशासन कि कहीं भी भूमिका नजर नहीं देखने को मिला। बड़े बड़े वाहनों के चलने से जाम दिनभर रुक-रुक कर लगता रहा। जमुई शहर में सुरक्षा टाई टाई फिश हो गई है। नो एंट्री का पालन शहर में नहीं हो रहा है। दिनभर बड़ी बड़ी वाहन सड़क पर दौड़ती हुई नजर आई । बड़े वाहन शहर से होकर गुजरने के कारण शहर में दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है। इन दिनों इंटर की परीक्षा होने के कारण शहर के कई विद्यालय व महाविद्यालय में परिक्षार्थी का सेंटर है। छात्र परीक्षा देने के सेंटर पर जाते हैं लेकिन सेंटर पर जाने में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जवाहर हाई स्कूल से लेकर झाझा बस स्टैंड तक जाम की समस्या बनी हुई थी।
शहर में ट्रैफिक व्यवस्था का कहीं से पालन नहीं हो सका है। महिसोडी चौक व अतिथि पैलेस चौक पर पहले कुछ पुलिस के जत्थे दिखाई देते थे।अब वहां भी दिखाई नहीं देते। जाम की समस्या शहर के लिए कोई नई समस्या नहीं है। हर दिन जिले में सुबह से शाम तक रुक रुक कर जाम होती रहती है और जिले के लोगों को इस समस्या की आदत सी बन गई है। इस समस्या के निजात के लिए न तो परिवहन पदाधिकारी, जिला प्रशासन और ना ही जिला पुलिस ही ध्यान देना वाजिब समझ रही है। इंटर की परीक्षा भी शहर में है और खरमास खत्म होने के बाद अब लग्न भी सामने दिख रही है। आम लोग मार्केट भी करने आते हैं लेकिन शहर में दो-तीन घंटा जाम की समस्या में पड़े रहते हैं जिससे लोगों को जिस काम से आते हैं। वह काम सही से नही हो पाता है । अजय कुमार, प्रवीण कुमार, पुष्पा कुमारी, पिंकी कुमारी, डोली कुमारी दर्जनों परीक्षार्थी ने कहा कि परीक्षा के समय से दो से तीन घंटा पहले घर से निकलना पड़ता है। पहले घर से नहीं निकलेंगे तो परीक्षा छूट जाएगी । शहर में जाम की समस्या काफी है और यह समस्या पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। वही महिसोडी चौक के व्यवसायी उत्तम साह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंकर साह, पूर्व अध्यक्ष चंदेश्वर सिंह, मोहन राव सहित दर्जनों व्यवसायी ने कहा कि जाम की समस्या रहने से व्यवसाय पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। लोग घर से समय पर तो आते हैं लेकिन जाम में फंसे रहने के कारण बाजार करने में उन्हें समय सही से नहीं मिल पाता है। जिसके कारण आधा अधूरा बाजार कर घर लौट जाते हैं। व्यवसायी संघ ने कई बार जिलाधिकारी के सामने जाम की समस्या की बात रखा ।
डीएम ने समस्या की निजात दिलाने की आश्वासन भी जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। लेकिन यह आश्वासन कोरा आश्वासन साबित हुआ और आज तक शहर में जाम की समस्या का निजात नहीं हो पाया। आम लोगों ने इस समस्या के निदान के बारे में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से मांग करती है की शहर में नो एंट्री सहित ट्रैफिक नियमों का पालन जरूरी है। पुलिस प्रशासन व संबंधित परिवहन विभाग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। परीक्षा के समय रहने के कारण जिले के कई पदाधिकारी भी जाम में फंसे रहते हैं। जिसके कारण उन्हें भी काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। सड़क सुरक्षा नियमों का नहीं हो रहा है पालन
जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का नहीं हो रहा है पालन।
0 Response to "परीक्षा के दिनों में भी बालू सहित बड़ी बड़ी वाहनों का दिनभर होती है परिचालन"
Post a Comment