इंटर की परीक्षा में दूसरे दिन 7 छात्र हुए निष्कासित
Wednesday
Comment
इंटरमीडिएट की परीक्षा में दूसरे दिन सात परीक्षार्थी निष्कासित हुआ। प्रथम पाली में 6 तो दूसरी पाली में 1 परीक्षार्थी निष्कासित हुआ। दूसरे दिन बुधवार को प्रथम पाली में 10060 छात्र के बदले 9937 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुआ। वहीं द्वितीय पाली में 10591 के विरुद्ध 10372 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। प्रथम पाली में 123 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में 219 अनुपस्थित रहे । प्रथम पाली में मध्य विद्यालय खैरा से 3 , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार से 1 , किरण हर्ट एकेडमी मलयपुर से 1 तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर से 1 कुल 6 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया। वहीं द्वितीय पाली में मणिद्वीप एकेडमी जमुई से 1 परीक्षार्थी निष्कासित हुआ ।इसे भी देखे
0 Response to "इंटर की परीक्षा में दूसरे दिन 7 छात्र हुए निष्कासित"
Post a Comment