
इंटरमीडिएट की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी हुआ निष्कासित
Tuesday
Comment
जमुई। आकाश राज
मंगलवार को इंटर की परीक्षा शुरु हुआ। जिले के 28 परीक्षा केंद्रों पर
दो पालियों में परीक्षा हुई । प्रथम पाली में 7949 परीक्षार्थी की जगह 7849 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं द्वितीय पाली में 11216 के विरुद्ध 10994 परीक्षार्थी उपस्थिति हुए। प्रथम पाली में 6 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 11 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। जिसमें प्रथम पाली में मध्य विद्यालय खैरा से 1 , महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर गिद्धौर से 1 , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार से 2 , महात्मा गांधी हाई स्कूल झाझा से 1 तथा बालिका हाई स्कूल झाझा से 1 कुल 6 परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया। वहीं द्वितीय पाली में मध्य विद्यालय खैरा से 1 , हाई स्कूल खैरा से 1 , उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंगारपुर से 5 तथा +2 उच्च विद्यालय जमुई बाजार से 4 द्वितीय पाली में 11 परीक्षार्थी निष्कासित हुआ।
0 Response to "इंटरमीडिएट की परीक्षा में 17 परीक्षार्थी हुआ निष्कासित"
Post a Comment