
जमुई के लाल ने डिफेंस सर्विसेस की परीक्षा में किया सफलता हासिल
Friday
Comment
जमुई। आकाश राज
प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। हौसला बुलंद हो तो लक्ष्य हासिल करना आसान हो जाता। जमुई जिले के सिकंदरा प्रखंड के सिझौड़ी गांव के किशोर रावत के पुत्र प्रदीप जयसवाल
पहली बार में ही अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए कंबाइंड डिफेंस सर्विसेस की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले को गौरवांवित किया। श्री प्रदीप राजस्थान में कैप्टन के तौर पर सीआईएसएफ, कोबरा और आर्मी सेना का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और साथियों को दिया है। साथ ही यह बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्हें उनके साथी नवादा जिले के नजरुल आलम जो बीएसएफ के चीफ हैं,
उनसे प्रेरणा मिली है। उनकी शिक्षा दीक्षा प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई से 2012 मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की थी, फिर इसी स्कूल से 2014 में इंटर की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर अपने लक्ष्य को साधते हुए आगे बढ़े। तिलका मांझी भागलपुर के बीएलएससी कालेज नौगछिया से भूगोल विषय में स्नातक प्रथम श्रेणी से पास कर एन डी ए की परीक्षा पास की और पुणे के कांडला में रहकर तैयारी करते हुए सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली।
0 Response to "जमुई के लाल ने डिफेंस सर्विसेस की परीक्षा में किया सफलता हासिल"
Post a Comment