स्व नरदेव प्रसाद भगत जी के तृतीय पुण्य तिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया ।
Thursday
Comment
जमुई जिला के लोकप्रिय विधायक जन-जन के नायक शोषित पीडित दलित एवं वंचितों के मुखर आबाज बन कर उनके अधिकारों के लिए सदैव लडने वाले योध्दा स्व नरदेव प्रसाद भगत जी के तृतीय पुण्य तिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित करते हुए भाजपा केन्द्रीय कमिटी के सदस्य श्री प्रकाश भगत भाजपा जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह
जिला चेम्बर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष डॉ सुनील केसरी सरस्वती अर्जुन एकलव्य काॅलेज के प्राचार्य दुर्गा प्रसाद केसरी, जय नारायण सिंह सोने लाल पासवान, के के वर्मा गोपाल कृष्ण समाज सेवक अमर भगत, चेम्बर सचिव शंकर साव भाजपा नगर अध्यक्ष पवन केसरी आई टी सेल के अध्यक्ष राजेश मण्डल प्रभाष भगत महामंत्री अंकित केसरी नगर उपाध्यक्ष आनन्द केसरी आदि हजारों की संख्या में अपने प्रिय नेता को याद किया।
0 Response to " स्व नरदेव प्रसाद भगत जी के तृतीय पुण्य तिथि पर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया ।"
Post a Comment