-->
ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर


 वैशाली जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां  गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव में ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राजद नेता को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल हो गए । घटना में गंभीर रुप से घायल राजद नेता को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।हालांकि परिजनों द्वारा उन्हें पटना पीएमसीएच के बदले बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर जौहरी बाजार के पास एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है।

जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। ग्रामीण के मुताबिक गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसिया गांव निवासी स्वर्गीय रघुनाथ राय के 55 वर्षीय पुत्र विधा राय, तेरसिया पंचायत भवन में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा तोलन समारोह में भाग लेकर अपने गाड़ी स्कॉर्पियो के पास जैसे ही पहुंचे। तभी अचानक बाइक सवार अपराधी आए और सीने में गोली मार दी।ग्रामीणों के अनुसार घायल विधा राय राजद नेता है और औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कुर्सी फैक्टरी में ठेकेदार है। कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर स्थानीय व्यक्ति राम ईश्वर राय से विवाद हुआ था। इधर घटना की सूचना मिलते ही तेरसिया गांव में तनाव बना हुआ है। दो पक्षों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।

0 Response to "ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने पहुंचे राजद नेता को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article