जमुई में अपराधी हुए बे लगाम।
Friday
Comment
जहां एक तरफ संतु में दिनदहाड़े गोली चलने से दो व्यक्ति घायल हुए। वही श्रीचंद नवादा में शुक्रवार की शाम अपराधियों द्वारा बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गया ।
परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया । घायल युवक की पहचान शिवचंद नवादा निवासी गणेश रावत 42 वर्ष पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि युवक सिर्चन नवादा में ही एक व्यक्ति के घर गया था ।
वहां से निकलकर युवक बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था इसी दौरान अपराधिक घात लगा कर अपराधियों ने गोलीबारी की गई जिसमें व्यक्ति को सीने में दो गोली लगी है फिलहाल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
0 Response to "जमुई में अपराधी हुए बे लगाम।"
Post a Comment