कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ को रबाना
Tuesday
Comment
जमुई।जिला कृषि कार्यालय से मंगलवार को इफको नैनो यूरिया तरल रथ को जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वही मौके पर इफको राज्य के सदस्य भास्कर सिंह ने बताया कि यह रथ मुंगेर,लखीसराय,जमुई जिले के सभी ग्रामीण इलाके में जाकर गाड़ी में लगे एलईडी टीवी के माध्यम से इफको नैनो यूरिया के बारे में किसानों के बीच जानकारी साझा करेगा।
उन्होंने आगे बताया कि नैनो यूरिया क्षेत्र के किसानों तक जायदा से जायदा पहुंचे और किसानों को लाभ हो यह पहली प्राथमिकता है।नैनो यूरिया तरल से मिट्टी कि स्वास्थ्य मजबूत होता है।यह सभी फसलों के लिए उपयोगी है।साथ ही पर्यावरण का यह बहुत ही हितेषी है।
नैनो यूरिया तकनीकी पर आधारित अनोखा उर्वरक है अभी तक हजार बोतल बिक चुका है। इफको नैनो यूरिया किसानों के लिये बहुत ही लाभप्रद है।इस मौके पर इफको के राज्य सदस्य भास्कर सिंह,इफको प्रबंधक विनय कर्ण ,इफको निदेशक नंदलाल सिंह,किसान अरुण कुशवाहा,शंभु सिंह,ललन सिंह,गुड्डू सिंह,एवं कई कृषि सलाहकार मौजूद थे।
0 Response to " कृषि पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर किया रथ को रबाना"
Post a Comment