जमुई के सोनो प्रखंड के रजौन खरीक के समीप बलवाछोड़ नदी पुल में स्कॉर्पियो के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत होने की बात बताई जा रही है. बता दे, कि उक्त स्कॉर्पियो सोनो से रजौन होते हुए चरकापत्थर की ओर जा रही थी, कोहरा और खराब मौसम की वजह से स्कॉर्पियो का संतुलन बिगड़ा और खरीक गांव के समीप बलवाछोड़ नदी में स्कॉर्पियो जा गिरा. जिससे कि उक्त स्कॉर्पियो का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों की मानें तो इस हादसे में स्कार्पियो चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान काशी यादव,पता ओझाडीह, सोनो के रूप में हुई है
जबकि दुर्घटना स्कॉर्पियो को नदी से जेसीबी मशीन के द्वारा बाहर निकाला गया. वही चरकापत्थर पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई.
0 Response to "चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन खरीके बलवाछोड़ नदी में गिरी स्कार्पियो, चालक की हुई मौत"
0 Response to "चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन खरीके बलवाछोड़ नदी में गिरी स्कार्पियो, चालक की हुई मौत"
Post a Comment