सीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
Tuesday
Comment
जमुई-लेट्स इंस्पायर बिहार जमूई चेप्टर के तत्वाधान में चकाई प्रखंड अंतर्गत लीलुडीह मैदान में चल रहे सीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को पूर्व एसएमसी संजय प्रसाद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुँचे।इस दौरान रॉयल स्टार क्लब लीलुडीह कमिटी के सदस्यों द्वारा पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद का अभिवादन कर फूल-माला पहनाकर स्वागत किया.वही लेट्स इंस्पायर बिहार-जमूई चेप्टर के समन्वयक बिधूरंजन उपाध्याय द्वारा पूर्व एमएलसी को अभियान का तस्वीरे एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया।
वही मुकेश उपाध्याय,पिंटू उपाध्याय,कन्हैया तिवारी एवं आशीष उपाध्याय द्वारा पूर्व एमएलसी को माला पहनाकर स्वागत किया.पूर्व एमएलसी ने टाईगर बनाम केकेआर के बीच खेले जा रहे टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दी।वही मौके पर पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने कहा की आप सभी लोग खेल भावना के साथ क्रिकेट मैच खेले।मुझे टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में आना था,किन्तु स्वास्थ्य खराब हो जाने की वजह से समारोह में भाग नही ले सका.उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लगातार युवाओं के हित में कार्य कर रही है।
चकाई प्रखंड के लोग काफी मेहनती एवं प्रतिभावान है।उन्हें सही प्लेटफॉर्म नही मिल पाता उन्होंने कहा की जिस तरह चकाई का लड़का प्रवीण कुमार वर्णवाल आईएस बनकर चकाई का नाम रौशन किया है उसी तरह आप लोग भी प्रतिभावान खिलाड़ी बनकर पूरे चकाई प्रखंड का नाम रोशन करें।चकाई में हर चीज परिपूर्ण है बस चकाई प्रखंड विकसित नहीं हो पाया.क्रिकेट खेल मानसिक एवं शारिरिक रूप से काफी लाभदायक होता है।उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री द्वारा जमूई में मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है।
वही पूर्व एमएलसी ने कहा कि यहां के नेता बीते कई वर्षों से ठगने का काम कर रहे है.उन्होंने ने कहा जब भी जरूरत हो हमें याद करें हम आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे.वही अंत में कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया.वही कमिटी के मुकेश कुमार,पप्पू उपाध्याय,पिंटु उपाध्याय,प्रहलाद उपाध्याय,गुड्डन कुमार,रिंकू उपाध्याय,प्रियरंजन कुमार,शिवम कुमार,साजन कुमार,प्रमित कुमार,छोटू कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।लेट्स इंस्पायर बिहार-जमुई चेप्टर के समन्वयक बिधूरंजन उपाध्याय ने बताया की टूर्नामेंट में खिलाड़ियों हेतु निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया है।जबकि आईपीएस अधिकारी विकास वैभव जी के द्वारा चलाये जा रहे मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार जमूई चेप्टर द्वारा युवाओं को प्रेरित करने हेतु फाइलन मैच में रनर एवं वीनर टीम को अभियान का कप एवं प्रश्पति पत्र प्रदान किया जाएगा।यह अभियान बिहार के युवाओं का एक स्वैच्छिक समूह है जो अपनी मातृभूमि के समृद्ध विरासत से प्रेरित होकर व आईपीएस विकास वैभव के मार्गदर्शन में नव बिहार गढ़ने की ठानी है।
लघुवाद जातिवाद,सम्प्रदायवाद इत्यादि से उपर उठकर राज्य एवं राष्ट्रहित में तीन मुख्य बुनियादी क्षेत्र शिक्षा, समता व उद्यमिता में बेहतर भविष्यात्मक दृष्टिकोण को मन में स्थापित करते हुए बृहतर चिंतन के साथ संगठित होकर प्रेरणास्त्रोत बनना व दूसरों को प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है।इस अवसर पर रॉयल स्टार क्लब कमिटी लिलुड़ीह के अध्यक्ष प्रवीण उपाध्याय उर्फ गुड्डू की अध्यक्षता में किया जा रहा है।वही एम्पायर की भूमिका में रिंकू कुमार एवं गोल्डन कुमार ने अपना योगदान दिया।जबकि कॉमेंटेटर की भूमिका में रमेश ऋषव एवं प्रमीत कुमार ने अपने जलवे बिखेरे।इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिंदेश्वरी वर्मा,एमएलसी प्रतिनिधि नीरज नगीना,भाजपा नेता राजेश पांडेय,समिति सदस्य दिवाकर चौधरी,फैक्स अध्यक्ष राजेंद्र यादव,रामनिरंजन राय,अजय कुमार मुन्ना,नकुल यादव,लालकिशोर यादव,संजय साह प्रताप वर्मा,सत्यनारायण राय इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 Response to "सीपीएल-3 क्रिकेट टूर्नामेंट का किया गया आयोजन"
Post a Comment