दो डिलीवरी ब्वॉय को उत्पाद की टीम ने किया गिरफ्तार
Friday
Comment
दो डिलीवरी ब्वॉय को उत्पाद की टीम ने किया गिरफ्तार
जमुई। आकाश राज
जमुई सदर थाना से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर उत्पाद की टीम ने लगमा पैन के पास दो डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया। दोनों डिलीवरी ब्वॉय जमुई शहर सहित अगल-बगल गांव में भी घर घर शराब पहुंचाने का काम करता था। गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद की टीम को सफलता मिली। दोनों शराब कारोबारी खैरा थाना क्षेत्र के बोझाईत गांव निवासी नंदकिशोर यादव के पुत्र पप्पू कुमार और स्वर्गीय किशन यादव के पुत्र तेजन यादव के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई हुई है। कई दिनों से उत्पाद की टीम डिलीवरी ब्वॉय पर पैनी नजर रखे हुए था। उत्पाद की टीम को सफलता भी मिली। उत्पाद अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि दोनों युवक शराब की तस्करी के साथ साथ घर घर पहुंचाने की सूचना कई दिनों से मिल थी। सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम गठित की गई और कारोबारी को पकड़ने में सफलता मिली।
0 Response to " दो डिलीवरी ब्वॉय को उत्पाद की टीम ने किया गिरफ्तार"
Post a Comment