पुलिस के दो वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले जमुई
Friday
Comment
आकाश राज
दरखा पंचायत के मुखिया प्रकाश महतो की हत्या के बाद गुस्साये परिजनों, ग्रामीणों और उनके समर्थकों ने सिकंदरा नवादा मुख्य मार्ग के बालडा मोड के समीप सड़क को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और पुलिस पब्लिक में नोक झोंक के बाद आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने पुलिस की जिपसी व बोलेरो वाहन में आग लगा दिया। तीन नकाबपोश अपराधियों ने दरखा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस व ग्रामीणों में काफी तनाव बना हुआ है।
एसडीपीओ डा राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों के द्वारा दरखा पंचायत की मुखिया को गोली मारकर हत्या कर दी है। आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर दिया गया था। समझा रही पुलिस से ग्रामीण उलझ गये और पुलिस के दो वाहन में आग लगा दिया है। वहीं पुलिस काफी संख्या पहुंच चुकी है।
0 Response to "पुलिस के दो वाहन को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले जमुई "
Post a Comment