-->
कदाचार मुक्त परीक्षा हमारी प्राथमिकता : डीएम।

कदाचार मुक्त परीक्षा हमारी प्राथमिकता : डीएम।

 


जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के संवाद कक्ष में अधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों की अहम बैठक आहूत की गई , जिसमें बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक एवं प्रारक्ष अवर निरीक्षक के पदों की रिक्तियों के लिए आयोजित संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया।


श्री सिंह ने मौके पर कहा कि अगामी 26 दिसंबर को सम्बंधित परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10 : 00 बजे से दोपहर 12 : 00 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02 : 30 बजे से संध्या 04 : 30 बजे तक निर्धारित है। उन्होंने आगे कहा कि आयोग के द्वारा जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षा का संचालन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए के.के.एम. कॉलेज जमुई , एस.ए.ई. कॉलेज जमुई , एसपीएस महिला कॉलेज जमुई , +2 हाई स्कूल जमुई बाजार , +2 एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल थाना चौक जमुई , +2 हाई स्कूल खैरा , +2 प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल खैरा , डीएवी पब्लिक स्कूल मनीअड्डा , आवासीय रामकृष्ण विद्यालय कृष्णापट्टी जमुई तथा टी. आर. नारायण हेरिटेज स्कूल सिकंदरा रोड , जमुई को परीक्षा केंद्र नामित किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्रों पर कुल 5086 परीक्षार्थी भाग लेंगे और अपना भाग्य आजमाएंगे।

उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मोबाइल , ब्लुटूथ उपकरण , डिजिटल डायरी , पाम टॉप एवं अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ और पारदर्शी परीक्षा का आयोजन जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। श्री सिंह ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों , पुलिस अधिकारियों एवं सम्बंधित कर्मियों को निदेशित करते हुए कहा कि अवांछित हरकत करने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आएं ताकि परीक्षा के संचालन में अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न न हो। डीएम श्री सिंह ने सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा के दरम्यान कोरोना से सम्बंधित गाइडलाइंस का अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी , प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ,  केंद्राधीक्षक समेत सभी सम्बंधित जन बैठक में उपस्थित होकर जिलाधिकारी के निर्देशों को आत्मसात किया और उसे फलीभूत किए जाने का संकल्प लिया।


* ने साइकिल पर सवार एक बच्चों को रौंद


*मुखिया हत्याकांड में अभी भी तीन नामजद आरोपी है फरार

0 Response to "कदाचार मुक्त परीक्षा हमारी प्राथमिकता : डीएम।"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article