अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सकों को मारी गोली
Friday
Comment
अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सकों को मारी गोली
ग्रामीण चिकित्सक को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर
जमुई। आकाश राज
जमुई में लगातार अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है । जिले में अपराधिक घटना लगातार बढ़ती जा रही है। करीब एक महीना में अभी तक चौथी घटना अपराधियों द्वारा हो चुकी है लेकिन अपराधी पुलिस की पकड़ से आज भी बाहर चल रहे हैं। शुक्रवार को 4.30 बजे जमुई जिले के खैरा प्रखंड के चौकीटाड़ गांव में ग्रामीण चिकित्सक को अपराधियों द्वारा गोली मार दिया गया। अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे। दोनों अपराधी गोली मारने के बाद मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहा। वहीं चिकित्सक की पहचान याहिया अंसारी के रूप में हुआ है ।
अंसारी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। जमुई सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया। वहीं ग्रामीण चिकित्सक के शरीर पर 3 से 4 गोलियों का निशान शरीर पर देखने को मिला हैं। चिकित्सकों के अनुसार अपराधियों ने चार गोली मारी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खैरा थाना अध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
0 Response to "अपराधियों ने ग्रामीण चिकित्सकों को मारी गोली"
Post a Comment