नव निर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या
Friday
Comment
नव निर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के मुखिया को अपराधियों ने गोली से भून डाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अलीगंज सिकंदरा मुख्य मार्ग बालडा मोड़ पर अपराधी पहले से घात लगाये हुए था। अपराधी ने तबाड़ तोड़ चार गोली मुखिया के शरीर पर दाग दी। घटना का अंजाम तीन नकाबपोश अपराधी ने दिया है। अपराधी हथियार लहराते भाग निकला। मुखिया प्रकाश महतो किसी समारोह में शरीक होकर बालडा मोड पहुचे थे। मुखिया बाईक से उतरकर होटल के समीप खडा़ हुए की पहले से ही घात लगाये अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन चार गोली दाग दी। गोली मुखिया को सीना व पेट तथा कमर के नीचे जाघ में लगी। आनन फानन में नवादा ले गये जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। हत्या के बाद गुस्साये ग्रामीणों व परिजनों ने नवादा- सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित बालडा मोड के समीप सड़क जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल से चार खोखा भी बरामद किया गया है।
0 Response to "नव निर्वाचित मुखिया को अपराधियों ने गोली मारकर किया हत्या"
Post a Comment