-->
दुल्हन की तरह सज गई शहर की बाजार व गलियां

दुल्हन की तरह सज गई शहर की बाजार व गलियां

दुल्हन की तरह सज गई शहर की बाजार व गलियां 

जमुई। आकाश राज



हर मोहल्ले से नौजवानों की टीम सजाने में लगे हैं सडक को लोक आस्था का महापर्व छठ में चौक चौराहा से लेकर गलियों तक की साफ सफाई एक सप्ताह पहले से ही चल रहा है। वहीं सोमवार की रात से ही शहर कि सड़कों के दोनों किनारों में बांस बल्ले गाड़ कर शहर के युवाओं के द्वारा रंग बिरंगी झालर लगाकर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह जगह पर तोरण द्वार लगाया गया है। शहर में कई जगह भगवान भास्कर की पोस्टर भी लगाई गई है। शहर के बिजली कार्यालय के समीप से लाइट बत्ती लगाया गया जो महिसौडी, महाराजगंज,  कल्याणपुर होते हुए क्यूल नदी के घाट तक प्रकाशित किया जा रहा है। वही शहर के बोधवान तालाब होते हुए पुरानी बाजार, बछियार होते हुए त्रिपुरारी सिंह  घाट तक सड़क के दोनों ओर मरकरी और रंगीन बल्ब से सजाया गया है । इसी तरह नीमा, भछियार हर जगह शहर में सड़क के दोनों किनारे सजाए गए हैं । अतिथि पैलेस होते हुए कचहरी चौक कल्याणपुर होते हुए हनुमान घाट और बिहारी की सड़कों पर भी रंग बिरंगी लाइट लगाकर सड़क के दोनों किनारे रंग बिरंगी लाइट से सजा रहे हैं लोग। शहर में छठ पर्व लेकर उत्सवी माहौल देखा जा रहा है। जहां प्रशासन चुस्त और दुरुस्त पर्व को लेकर है । वहीं आम पब्लिक भी सड़क को साफ सुथरा करने से लेकर हर चीज पर ध्यान दे रहे हैं। घाट पर पवनैतिन  को आने जाने में कोई तरह की दिक्कतें का सामना करना न पड़े इसके लिए हर मोहल्ले के नवयुवक लगे हुए हैं । कुल मिलाकर देखा जाय तो पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजा कर भगवान भास्कर आने की प्रतीक्षा किया जा रहा है। लोगों में पर्व को लेकर काफी खुशी देखी जा रही है।

0 Response to "दुल्हन की तरह सज गई शहर की बाजार व गलियां "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article