जिला परिषद मैं भी परिबर्तन का लहर देखने को मिला
Saturday
Comment
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 , 11 और 12 का परिणाम घोषित।
जमुई।आकाश राज
निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि खैरा प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 , 11 और 12 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। उन्होंने इसी संदर्भ में कहा कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से मीरा देवी गुप्ता ने बाबली सिंह को पराजीत कर जीत दर्ज की वहीं क्षेत्र संख्या 11 के लिए रेणु देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं। श्रीमती रेणु देवी ने मंजू कुमारी को मात दी है। इसी प्रकार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 12 के लिए पुष्पा देवी निर्वाचित घोषित की गई हैं। निर्वाची पदाधिकारी श्री तिवारी ने शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हो जाने की जानकारी दी।
0 Response to "जिला परिषद मैं भी परिबर्तन का लहर देखने को मिला"
Post a Comment