-->
 के से एफआरएचएस इंडिया जमुई के सौजन्य से झाझा

के से एफआरएचएस इंडिया जमुई के सौजन्य से झाझा

 के से एफआरएचएस इंडिया जमुई के सौजन्य से झाझा रेफरल अस्पताल में लगाया गया बंध्याकरण शिविर

जमुई / झाझा । झाझा रेफरल अस्पताल में एफआरएचएस इंडिया जमुई एवं जिला स्वास्थ्य समिति जमुई के संयुक्त तत्वाधान मे महिला बंध्याकरण का शिविर गुरुवार को लगाया गया । मौके पर एफ आर एच एस कोऑर्डिनेटर बरुण कुमार ने बताया कि झाझा रेफर अस्पताल झाझा में प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार को एफआरएचएस इंडिया जमुई एवं जिला स्वास्थ समिति जमुई के संयुक्त तत्वाधान में महिला बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया जाता है और रजिस्ट्रेशन कराकर निरूशुल्क आपरेशन किया जाता है। आगे उन्होंने बताया कि आज रजिस्ट्रेशन 30 महिलाओं का किया गया है जिसमें 28 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया। आगे उन्होंने ने बताया कि प्रत्येक गुरूवार को झाझा रेफरल अस्पताल मे तथा बुधवार को सिमुलतला पीएचसी मे बंध्याकरण को लेकर शिविर लगाया जाता है और सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को निरूशुल्क आपरेशन किया जा रहा है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक गजेंद्र कुमार ने बताया कि हम दो हमारे दो बेहतर स्वास्थ्य के लिये जरूरी है। इसके लिये सरकार समय समय पर मिशन परिवार विकास अभियान, परिवार नियोजन पखवाड़ा जैसे कई कार्यक्रम चलाती है। लोगो को बंध्याकरण के लिये जागरूक भी किया जाता है। बंध्याकरण को लेकर सरकार की ओर से लाभ भी मरीजों को दिया जाता है। वही गुरूवार को प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांवो के कुल दस महिलाओ का बंध्याकरण डॉ० अमित आनंद के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर कोनसलर रिकी कुमारी, एन एम रीना कुमारी, लैब टेक्नीशियन दीपा कुमारी, दिलीप कुमार मौजूद रहे। 

0 Response to " के से एफआरएचएस इंडिया जमुई के सौजन्य से झाझा "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article