पटाखा फोड़ने को लेकर दो परोसी के बीच मारपीट
Friday
Comment
पटाखा फोड़ने को लेकर दो परोसी के बीच मारपीट
जमुई ।आकाश राज
शुक्रवार कि सुबह सदर थाना जमुई क्षेत्र के गरसंडा गांव में दिपावली पर्व के अवसर पर पटाखा छोड़ने पर आपस में ही दो परोसीओ के बीच बीते रात्रि में ही तू तू में में होने लगी। बात को बढते देख स्थानीय लोगों ने मामले को शांत करा दिया। लेकिन फिर दोबारा शुक्रवार को दोनों के बीच जम कर मार पीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से 7लोग जख्मी हो गए। वही दो व्यक्तियों को पुलिस हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मुसो यादव का पुत्र बगल के सकलदेव यादव के मवेशी बांधने के बथान पर जाकर पटाखा छोड़ रहा था। इस कि डर से बथान पर बंधी भैंस डरकर भागने लगी। पटाखा छोड़ने से मना करने पर सकलदेव यादव और मुसो यादव के बेटा के बीच जम कर मार पीट हुई। जिस में एक तरफ़ से मुसो यादव और उसकी पत्नी बसंती देवी जख्मी हो गए।दुसरी तरफ सकलदेव यादव, बिंदु देवी, अंजली देवी, सुशीला देवी और नीतू देवी जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को सदर अस्पताल जमुई में ईलाज के लिए दाखिल कराया गया है। यहां सभी का इलाज किया जा रहा है। जख्मियों कि हालत ख़तरे से बाहर बताई गयी है। जमुई पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।
0 Response to "पटाखा फोड़ने को लेकर दो परोसी के बीच मारपीट"
Post a Comment