
कमिश्नर का हुआ समीक्षा बैठक
जमुई। आकाश राज
सोमवार को समाहरणालय जमुई स्थित संवाद कक्ष में प्रेम सिंह मीणा निर्वाचक सूची प्रेक्षक - सह -आयुक्त, मुंगेर प्रमंडल मुंगेर के अध्यक्षता में अहर्ता तिथि 1.1.2022 के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत समीक्षा बैठक की गई। आयुक्त के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत चारों विधानसभा 240- सिकंदरा 241 - जमुई, 242 झाझा, एवं 243 चकाई के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से प्रारूप प्रकाशन अवधि में लिए जा रहे दावा/आपत्ति की अद्यतन स्थिति एवं उसके निष्पादन की कार्रवाई, उनका अनुपात, निर्वाचन जनसंख्या अनुपात, अभिलेख की तैयारी की समीक्षा की गई। आयुक्त मुंगेर प्रमंडल मुंगेर द्वारा समीक्षात्मक बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के अध्यक्षों सचिव से अनुरोध किया गया कि आप लोग अपने बी एल ए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से छूटे हुए मतदाताओं का ऑनलाइन आवेदन करवाने अथवा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा नियुक्त संबंधित बीएलओ ( बूथ लेबल ऑफिसर) को नाम जोड़ने, विलोपन करने, संशोधन करने हेतु अधिक से अधिक प्रपत्र उपलब्ध कराने में सहयोग की जाए। बैठक में जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी जमुई, अनुमंडल पदाधिकारी जमुई, समाहर्ता भूमि सुधार जमुई, राजनीतिक दलों के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे।
0 Response to "कमिश्नर का हुआ समीक्षा बैठक"
Post a Comment