छापेमारी अभियान चलाकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया
Sunday
Comment
सोनो, पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के निर्देश पर 16वीं वाहिनी के कमांडेंट विनय कुमार सिंह एवं सी कंपनी कमांडर पीके मंडल के नेतृत्व में चंद्रमंडीह थाना पुलिस, चरकापत्थर थाना पुलिस एवं चरकापत्थर एसएसबी के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली की पहचान चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन गांव निवासी नरेश दास पिता डोमन दास के रूप में हुई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसएसबी कमांडेंर पी के मंडल ने बताया कि नक्सली के खिलाफ चंद्रमंडीह थाना में कांड संख्या 59/18 एवं 7/18 के वारंट था एवं नक्सली नरेश दास नक्सलियों के साथ काम कर चुका है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा. इस मौके पर उपस्थित चंद्र मंडी थाना पुलिस और चरकापत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा, सशस्त्र सीमा बल निरंजन कुमार, श्रीकांत कुमार उतरन पुलिसकर्मी मौजूद थे.
0 Response to "छापेमारी अभियान चलाकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया"
Post a Comment