
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियन झाझा की आपातकालीन बैठक
Friday
Comment
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियन झाझा की आपातकालीन बैठक
जमुई / झाझा । केमस्टि एंड ड्रगिस्ट एसोशियन झाझा की एक आपातकालीन बैठक शनिवार की देर शाम पिपराडीह मे एसोशियशन के अध्यक्ष सुरेश यादव के अध्यक्षता मे की गयी। बैठक में सचिव बबलू सिन्हा, निर्मल कुमार, कामदेव कुमार, सनोज कुमार, बिनोद कुमार साह सहित अन्य एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे। बैठक में बीते दिनो एक ग्राहक के द्वारा शहर के बाबा मेडिकल के दुकान और दुकानदार के बारे में झूठी अफवाह फैलाने को लेकर चर्चा की। अध्यक्ष एवं सचिव ने कहा कि ग्राहक से दवा का बकाया राशि मांगे जाने पर ग्राहक ने झूठी अफवाह फैलाकर दुकान और दुकानदार की छवि खराब करने की कोशिश की जिसका एसोशियसन के सभी सदस्यों ने निंदा जताया है। ग्राहक हमेशा गलत आरोप लगाते हुये दुकानदार को फंसाने की धमकी भी दे रहे है। अगर ग्राहक ने दवा दुकान पर झूठे आरोप लगाकर फंसाने की कोशिश करता है तो जिम्मेवार उस ग्राहक पर होगा। केमिस्ट एण्ड ड्रागिस्ट एसोसिएशन के द्वारा ग्राहक की शोषण करें और चुपचाप रहने के लिए बैठक आयोजित कर संगठन को मजबूती प्रदान करने की काम कर रहे है। झाझा केमिस्ट एण्ड ड्रागिस्ट ऐसोसिएशन अपनी कमजोरी कभी भी उजागर नहीं करते है। किसी भी दुकान में फर्मासिस्ट नहीं मिलेंगे और मालिकों के द्धारा बेचने का काम कर रहे है।
0 Response to "केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशियन झाझा की आपातकालीन बैठक"
Post a Comment