
दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत तीन घायल।
Monday
Comment
निर्वाचन प्रमाण पत्र के लिये शिविर लगाकर लिया गया आवेदन
जमुई/ सिमुलतला । भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार खुरण्डा, कनोदी और टेलवा पंचायत के सभी 24 मतदान केंद्र पर रविवार को 18 वर्ष की उम्र पूरा करने वालों सभी लोगों का भारत निर्वाचन आयोग प्रमाण पत्र के लिये शिविर लगाकर आवेदन लिया गया। इस सन्दर्भ में बीएलओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि निर्वाचन विभाग के आदेश के आलोक में सभी मतदान केंद्र पर वोटर कार्ड के लिये शिविर लगा कर बड़ी संख्या में लोगो का नाम जोड़ने हेतु आवेदन जमा लिया गया। वहीं मृत लोग एवं स्थान्तरित सदस्यों,
विवाह कर शशुराल बसने वाली महिलाओं का नाम हटाया भी जा रहा है । इसके साथ साथ युवाओं से वोटर हेल्पलाइन एप और दञेच पोर्टल से भी ऑनलाइन आवेदन करने का अपील किया जा रहा है, साथ ही पोर्टल ऑनलाइन करने का तरीका भी बताया जा रहा है।
0 Response to " दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत तीन घायल।"
Post a Comment