
एकलव्य कॉलेज में कानूनी सेवाओं पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
एकलव्य कॉलेज में कानूनी सेवाओं पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
जमुई। आकाश राज
जमुई के एकलव्य कॉलेज में बुधवार को छात्रों और शिक्षकों के साथ कानूनी सेवाओं पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। दलसा जमुई के सहायक सह सचिव देवेश कुमार ने दलसा कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता प्रसादी साह और पीएलवी दिलीप कुमार साह के साथ भारत के माननीय सर्वोच्च न्यायालय से लेकर जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तक विभिन्न स्तरों पर कानूनी सेवाओं के ढांचे का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विभिन्न लक्षित समूहों के कानूनों के लिए नालसा की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया।
एसिड अटैक, मर्डर, प्राकृतिक आपदाओं की शिकार महिलाओं के मुआवजे के बारे में भी बताया गया और कैसे लोग राहत के लिए डीएलएसए से संपर्क कर सकते हैं। श्री साह ने विशेष रूप से गरीब लोगों, विधवाओं और अन्य लोगों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। श्री कुमार ने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की मदद के लिए लोगों की सेवा करने के लिए फ्रंट ऑफिस लगातार काम कर रहा है । चाहे कार्यकारी मामलों के संबंध में कानूनी हो। उन्होंने बच्चों से कानूनी सेवाओं का संदेश जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने को कहा।
स्वच्छत्ता पुरस्कार को ले बीईओ ने की बैठक
जमुई/ गिद्धौर (एसएनबी) । प्रखंड के बीआरसी भवन में बीईओ शमशूल हौदा की अध्यक्षता में प्रखंड के सम्बंधित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना अंतर्गत विद्यालय स्वच्छता को लेकर सभी विद्यालयों के ऑनलाइन निबंधन को ले बैठक में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान बीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में स्वच्छता के मामले निर्धारित मानक पूरा करने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं बैठक में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 19 नवम्बर को जिला स्तरीय निबंध लेखन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे हर प्रखंड से चयनित छात्र छात्रा इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर बैठक में बी आर पी वशिष्ठ नारायण, मुरारी गुप्ता, विकास कुमार पासवान, प्रधानाध्यापक बिनय कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्रा, युगल किशोर रजक, कैलाश पति यादव, प्रदीप चौधरी, कुंदन कुमारी, बंदना कुमारी, सीता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं बैठक में मौजूद थे।
0 Response to "एकलव्य कॉलेज में कानूनी सेवाओं पर कार्यशाला का हुआ आयोजन"
Post a Comment