जिले को मिला है 96 हजार एमटी धान खरीदने का लक्ष्य
Friday
Comment
130 पैक्स और 8 व्यापार मंडल को दिया गया है धान खरीदने की लक्ष्य
जमुई। आकाश राज
जिले में धान की खरीद सोमवार से शुरू हो गया। जिले के दो पैक्स अध्यक्ष ने धान खरीदना शुरू किया है जिसमें जिले के किसानों ने 79 क्विंटल की धान खरीद हुई है । लक्ष्मीपुर से एक पैक्स दिग्घी, जमुई प्रखंड के अड़सार पैक्स ने अभी तक धान की खरीदारी किया है। जिले में 79 क्विंटल धान की खरीददारी हुईं हैं। जिले में 10731 किसानों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। जिले में 15 नवंबर से 15 फरवरी तक धान की खरीद होगी। जिले के किसानों को प्रति क्विंटल धान 1940 रुपए विभाग के द्वारा दिया जाएगा। सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार से धान की खरीद शुरू हो गई है । अब जिले के किसानों की समस्या दूर हो जाएगी। बताते चलें कि जिले में धान की फसल अच्छी हुई है। जिले में धान की कटाई अभी शुरू हुआ है। एक सप्ताह के बाद धान की खरीदारी में बढ़ोत्तरी होगी। यह बता दें कि सहकारिता विभाग द्वारा धान की खरीदारी खानापूर्ति के रूप में किया गया है।
उन्होंने कहा कि सीसीए शाम चार बजे तक आ जाएगा। सीसीएम आने से पहले ही धान की खरीद होना शुरू हो गया है। जिले में अभी तक 138 पैक्स व व्यापार मंडल को धान खरीदने के लिए चयनित विभाग के द्वारा किया गया है । जबकि जिले में 153 पैक्स और 9 व्यापार मंडल है । जिले के 8 व्यापार मंडल और 130 पैक्स को धान खरीदने की जिम्मेवारी अभी तक विभाग के द्वारा दिया गया है। इसमें आगे बढ़ोतरी भी होगी। वहीं सहकारिता कार्यालय में पैक्स अध्यक्ष व किसानों की जमावड़ा रोज दिन लगी रहती है ।
0 Response to " जिले को मिला है 96 हजार एमटी धान खरीदने का लक्ष्य "
Post a Comment