
ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
स्वच्छत्ता पुरस्कार को ले बीईओ ने की बैठक
जमुई/ गिद्धौर (एसएनबी) । प्रखंड के बीआरसी भवन में बीईओ शमशूल हौदा की अध्यक्षता में प्रखंड के सम्बंधित प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक की एक बैठक आहूत की गयी। बैठक में बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना अंतर्गत विद्यालय स्वच्छता को लेकर सभी विद्यालयों के ऑनलाइन निबंधन को ले बैठक में चर्चा की गयी। बैठक के दौरान बीईओ ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में स्वच्छता के मामले निर्धारित मानक पूरा करने वाले उत्कृष्ट विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार राशि विभाग के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। वहीं बैठक में नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर 19 नवम्बर को जिला स्तरीय निबंध लेखन वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे हर प्रखंड से चयनित छात्र छात्रा इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस मौके पर बैठक में बी आर पी वशिष्ठ नारायण, मुरारी गुप्ता, विकास कुमार पासवान, प्रधानाध्यापक बिनय कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्रा, युगल किशोर रजक, कैलाश पति यादव, प्रदीप चौधरी, कुंदन कुमारी, बंदना कुमारी, सीता कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक शिक्षिकाएं बैठक में मौजूद थे।
ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल
जमुई। आकाश राज
मंगलवार की सुबह फिल्मी स्टार सुशांत सिंह राजपूत, बिहार सरकार में मंत्री नीरज कुमार सिंह के रिश्तेदार के लिए काफी बुरा दिन रहा। पटना से जमुई लौटने के क्रम में सूमो चालक के अलावा एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। एनएच 333 ए पर पिपरा गांव के समीप भीषण दुर्घटना में दो अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिनकी हालत नाजुक बनी है, उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है। जबकि मामूली रूप से जख्मी दो व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई लाया गया है।मृतक परिवार के मुखिया लालजीत सिंह सुशांत सिंह राजपूत तथा वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह के बहनोई एडीजी ओमप्रकाश सिंह के बहनोई थे। दुर्घटना में ओमप्रकाश सिंह के दो भांजे, एक भांजी तथा लालजीत सिंह की एक भांजी के अलावा सोनपे गांव निवासी सुमो विक्टा मालिक प्रीतम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि लालजीत सिंह की पत्नी गीता देवी का निधन सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गया था। परिवार के सभी लोगों के अलावा रिश्तेदार दाह संस्कार में शामिल होने पटना पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के पश्चात सभी लोग टाटा सूमो गोल्ड पर सवार होकर खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडारा गांव के लिए रवाना हो गए
सुबह लखीसराय जिला अंतर्गत पिपरा गांव के समीप शेखपुरा सिकंदरा एनएच 333 ए पर सिकंदरा की ओर से जा रहे ट्रक से वाहन की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो वाहन के परखच्चे उड़ गए और वाहन पर से चार लोगों के शव सड़क पर बिखर गए।जबकि चालक एवं एक अन्य का शव वाहन में ही फंसा रहा। जिसे स्थानीय लोगों की मदत से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में वाहन पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। नौडीहा निवासी बाल्मीकि सिंह एवं प्रशांत कुमार को गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया ।मृतकों का पहचान लालजीत सिंह के अलावा उनके पुत्र अमित शेखर उर्फ नेमानी सिंह (45)वर्ष, रामचंद्र सिंह (35)वर्ष, बेवी सिंह (40)वर्ष, अनिता कुमारी (28)वर्ष तथा प्रीतम कुमार चालक 25 वर्ष बताया गया है।
0 Response to "ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल"
Post a Comment