जमीनी विवाद में गोली मारकर हुई हत्या, दो घायल
Saturday
Comment
जमीनी विवाद में गोली मारकर हुई हत्या, दो घायल
जमुई। आकाश राज
सिकन्दरा थाना के बसैया गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर कर दिया। वही इस मारपीट में दो लोग घायल भी हुए है। मृतक की बसैया गांव निवासी स्व रूपी यादव का 45 वर्षीय पुत्र प्रदीप यादव बताया जाता। जबकि घायलों में मृतक का पुत्र अंकुश कुमार और भाई अभिनदंन यादव है। मृतक का पुत्र ने बताया कि उसके पिता जमुई गए हुए थे। देर शाम वह घर वापस आ रहे थे। तभी उसके घर से लगभग सौ मीटर की दूरी पर गांव के ही रोहित यादव, संतोष यादव, मिथलेश यादव, निर्मल सिंह सहित कई लोगों ने उसके पिता को घेर कर लाठी और डंडा से प्रहार करने लगे। इस मारपीट की सूचना सुनकर उनके भाई और चाचा भी वहां पहुंचे तब उक्त सभी लोगो ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट में उसके पिता जमीन पर गिर पड़े तो उक्त लोगों ने उनपर चार गोली दाग दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि दो गोली पैर में लगा, जबकि एक गोली उनके हाथ में जबकि चौथी गोली सिर में मार दिया जिससे उसके पिता वही पर गिर पड़े। वही गोली मारने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए। तब सभी लोगो ने उसके पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि दो माह पहले भी उक्त जमीन को लेकर मारपीट हुआ था। जिसमें दोनों ओर से चार लोग घायल हो गए थे। इस मारपीट में दोनों ओर से केश भी किया गया था। साथ ही जमुई कोर्ट में भी इसी जमीन को लेकर केश चल रहा है। इस संबंध में सिकन्दरा थाना प्रभारी ने बताया की घटना की जानकारी हुई है। बसैया गांव में पुलिस को भेजा गया है। फिलवक्त घटना में शामिल लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। सभी आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
0 Response to " जमीनी विवाद में गोली मारकर हुई हत्या, दो घायल"
Post a Comment